नई दिल्ली। manipur violence मणिपुर में ढाई महीने से ज्यादा हिंसा की आग में झुलस रहा है। मामला सड़कों से लेकर सदन तक पहुंच गई है। इसी बीच केंद्र सरकार ने मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश को तेज कर दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट भी दाखिल कर दिया गया है। इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह दोनों पक्षों के शीर्ष नेताओं के संपर्क में भी हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों का डेलिगेशन इसी महीने मणिपुर जाने की तैयारी में है।
Read More: बार-बार आ रहे..क्या खिचड़ी पका रहे? शाह के दौरे का कितना चुनावी फायदा मिलेगा ?
manipur violence अमित शाह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में संपादकों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को रिकॉर्ड किया था उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है और उस फ़ोन को भी ज़ब्त कर लिया गया है। अमित शाह का बयान ऐसे समय आया है जब मानसून सत्र के दौरान मणिपुर में अभूतपूर्व संकट को लेकर मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है और विपक्ष सदन में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान देने की मांग पर अड़ा हुआ है।
आपको बता दें कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न करके घुमाने वाले वीडियो का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। इसपर केंद्र सरकार से जवाब मांगा गया था। अब गुरुवार को गृह मंत्रालय ने जवाब दाखिल कर दिया। ये वीडियो पिछले हफ्ते सामने आया था।
हैदराबाद: कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले
57 mins agoगुवाहाटी में भाजपा नेता मृत पाए गए
1 hour ago