NEET-UG परीक्षा में क्या-क्या हुई गड़बड़ी? अब सीबीआई करेंगी जांच, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन | NEET exam

NEET-UG परीक्षा में क्या-क्या हुई गड़बड़ी? अब सीबीआई करेंगी जांच, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

NEET-UG परीक्षा में क्या-क्या हुई गड़बड़ी? अब सीबीआई करेंगी जांच, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन! NEET exam

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2024 / 12:14 AM IST
,
Published Date: June 23, 2024 12:14 am IST

नई दिल्ली: NEET exam NEET (UG) पेपर लीक मामले को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में चार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएँ जांच के घेरे में हैं, जिससे लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इसी बीच शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। मंत्रालय ने NEET (UG) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं का मामला व्यापक जांच के लिए CBI को सौंप दिया है। इससे पहले UGC-NET एग्जाम की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

Read More: UP Accident: ट्रक की टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, थम गई 3 लोगों की सांसें, 4 की हालत गंभीर 

NEET exam शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार देर रात इसकी जानकारी दी। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने पांच मई को नीट-यूजी का आयोजन किया था, जिसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसके नतीजे चार जून को घोषित किए गए, लेकिन उसके बाद बिहार समेत कुछ राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने और अनियमितताओं के आरोप लगने शुरू हो गए। अब इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

Read More: JioCinema Premium Plan: जियो यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी ने हटाया ये सस्ता प्लान, अब देने होंगे इतने पैसे 

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर की थी CBI जांच की मांग

बता दें कि छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई ओर ईडी जांच की मांग की थी। इस परीक्षा में शामिल हुए 10 छात्रों की ओर से दायर याचिका में बिहार पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने और सुप्रीम कोर्ट के सामने रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers