सीबीआई ने पीएमओ का अधिकारी बता ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया |

सीबीआई ने पीएमओ का अधिकारी बता ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने पीएमओ का अधिकारी बता ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 06:40 PM IST, Published Date : November 18, 2024/6:40 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर लोगों को लाभ पहुंचाने का वादा कर ठगी करने के आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने नोएडा सेक्टर 99 में स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट के निवासी जे के परीदा के खिलाफ पीएमओ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज है।

परीदा के विभिन्न कथित सोशल मीडिया प्रोफाइल में उन्हें ‘संसद भवन में पी.आर.ई.एस.एस. ऑफ इंडिया ब्यूरो’, ‘डीजी (गोपनीय प्रेस सूचना) पी.आर.ई.एस.एस. ऑफ इंडिया ब्यूरो नयी दिल्ली’ आदि के रूप में दिखाया गया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है, ‘‘प्रथम दृष्टया यह पीएमओ अधिकारी के रूप में फर्जीवाड़ा करने और पीएमओ के नाम का दुरुपयोग करने का मामला प्रतीत होता है, क्योंकि इस कार्यालय में ऐसा कोई अधिकारी पहले कभी काम नहीं कर रहा है।’’

पीएमओ ने आरोप लगाया कि परीदा ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताया और ‘‘पैसे के बदले में मदद’ की पेशकश की।

शिकायत के आधार पर, सीबीआई ने जितेन्द्र कुमार परीदा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 204 (लोक सेवक का रूप धारण करने का अपराध) और 319 (फर्जी पहचान के साथ धोखाधड़ी करने से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)