सीबीआई ने लोगों से 'अनुचित लाभ' लेने के आरोप में अपने डीएसपी पर मामला दर्ज किया |

सीबीआई ने लोगों से ‘अनुचित लाभ’ लेने के आरोप में अपने डीएसपी पर मामला दर्ज किया

सीबीआई ने लोगों से 'अनुचित लाभ' लेने के आरोप में अपने डीएसपी पर मामला दर्ज किया

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 10:39 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 10:39 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में बैंक सुरक्षा और धोखाधड़ी शाखा में तैनात अपने ही एक उपाधीक्षक (डीएसपी) के खिलाफ उन लोगों से ‘अनुचित लाभ’ लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है जिनकी उसने जांच की थी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई द्वारा डीएसपी बी.एम.मीणा के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह खातों के संजाल और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के पैसे का लेन-देन करने के लिए बिचौलियों की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहा था।

डीएसपी बी.एम.मीणा पर उनके द्वारा की जा रही जांच के दायरे में आने वाले विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई भ्रष्टाचार और अन्य कदाचार के प्रति कतई न बर्दाश्त करने वाली नीति अपनाती है तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करती है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि मीणा के मामले में सीबीआई ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें हवाला के जरिए कथित तौर पर भेजे गए 55 लाख रुपये जब्त किए गए।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers