FIR registered in NEET-UG paper leak case: नई दिल्ली। देश में जहां NEET-UG पेपर लीक मामले में सियासत गरमाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में CBI ने FIR दर्ज कर ली है। सूत्रों के अनुसार CBI ने IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में CBI अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने नीट यूजी परीक्षा में धांधली के आरोपों को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच CBI को सौंप दी थी। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया था। इससे पहले, सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख को भी पद से हटा दिया, वहीं नेट-पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए होने वाले एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया।
FIR registered in NEET-UG paper leak case: नीट-यूजी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद देश के कई हिस्सों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे। शिक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन किया था। कथित अनियमितताओं के कुछ मामले सामने आए हैं।
CBI ने NEET प्रवेश परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले में FIR दर्ज की: CBI सूत्र pic.twitter.com/chMy17awSk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2024
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
7 hours ago