CBI reached on satyapal malik house: सीबीआई की एक टीम शुक्रवार को कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक टीम उनके दावों पर उनसे स्पष्टीकरण लेने पहुंची है।
CBI reached on satyapal malik house: जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11.45 बजे दिल्ली के सोम विहार इलाके में स्थित पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर टीम पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ करेगी।
CBI reached on satyapal malik house: उन्होंने कहा कि मलिक अब तक मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं है। सात महीने में यह दूसरी बार है जब विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके मलिक से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ करेगी।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में CBI की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची। pic.twitter.com/6z7sLgy57X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
ये भी पढ़ें- जिया खान सुसाइड मामले में हुई सुनवाई, मामले में अभिनेता सूरज पंचोली बरी
ये भी पढ़ें- जेडीयू के पूर्व नेता अजय आलोक ने थामा BJP का हाथ, इस वजह से पार्टी ने दिखाया था बाहर का रास्ता
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सेवा विस्तार से उन लोगों को नुकसान होगा जो कतार…
46 mins ago