सीबीआई ने कोयला कारोबारी के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया | CBI issues look-out notice against coal baron

सीबीआई ने कोयला कारोबारी के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया

सीबीआई ने कोयला कारोबारी के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: December 8, 2020 11:04 am IST

कोलकाता, आठ दिसंबर (भाषा) अवैध कोयला कारोबार के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने कोयला व्यापारी अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है। एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लाला का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है क्योंकि जांच के सिलसिले में उससे पूछताछ जरूरी है।

सीबीआई ने 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न जगहों पर अवैध कोयला खनन के खिलाफ 45 जगहों पर छापेमारी की थी।

पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अनेक ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था।

मांझी के अलावा ईसीएल के दो महाप्रबंधकों, तीन अधिकारियों, ईसीएल, सीआईएसएफ और भारतीय रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के परिसरों में छापेमारी की गई थी।

इन लोगों पर ईसीएल के तहत आने वाले कुनूस्टोरिया और कजोरा खनन क्षेत्रों से कोयले का अवैध तरीके से खनन और चोरी करने का आरोप है।

प्रवक्ता ने कहा था कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)