TMC नेता के बेटे के जन्मदिन पार्टी पर नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या, CBI ने 9 के खिलाफ दायर की चार्जशीट |

TMC नेता के बेटे के जन्मदिन पार्टी पर नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या, CBI ने 9 के खिलाफ दायर की चार्जशीट

सीबीआई ने बंगाल में सामूहिक बलात्कार मामले में आरोप पत्र दाखिल किया CBI files charge sheet in Bengal gang rape case

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: July 9, 2022 1:29 am IST

CBI files charge sheet in Bengal gang rape: कोलकाता, 9 जुलाई । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हंसखाली इलाके में इस साल की शुरुआत में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को नौ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

आरोप पत्र पोस्को अदालत के विशेष न्यायाधीश के समक्ष दाखिल किया गया है।

read more: दिग्गज क्रिकेटर के घर से बकरा हुआ चोरी, बकरीद पर देनी थी कुर्बानी, पुलिस तलाश में जुटी 

सीबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “ जांच में पता चला कि नाबालिग पीड़िता को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ तीन आरोपियों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया।”

जांच एजेंसी ने कहा कि यह भी आरोप है आरोपियों ने तुरंत पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया जिससे शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

उसने कहा कि आरोपियों ने नाबालिग के परिवार वालों को कथित रूप से धमकाया भी था।

read more: इन चार विधायकों को मिली ‘जबरन वसूली की धमकी’, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की सुरक्षा की मांग

सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के तहत अप्रैल में चार आरोपियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

लड़की के माता पिता की शिकायत के मुताबिक, उसके साथ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के बेटे के घर पर जन्मदिन की दावत के दौरान बलात्कार किया गया था।

 

 
Flowers