TMC MLA Jiwan Saha: कोलकाता/मुर्शिदाबाद। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने स्कूलों में कथित रूप से अवैध भर्तियों के मामले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी। सीबीआई अधिकारी पश्चिम बंगाल के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कथित रूप से अवैध भर्तियों से जुड़े मामले में बुरवान निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साहा से 14 अप्रैल से पूछताछ कर रहे थे।
TMC MLA Jiwan Saha: अधिकारी ने बताया कि साहा को सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा वाले वाहनों के काफिले में उन्हें ले जाया गया। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है या नहीं। अन्य अधिकारियों ने बताया कि साहा को जांच एजेंसी के कोलकाता स्थित कार्यालय ले जाया जाएगा। सीबीआई ने रविवार को छापेमारी के दौरान साहा के दो मोबाइल फोन में से एक फोन को तालाब में से निकाला था।
ये भी पढ़ें- इन राशियों की चमकेगी किस्मत, गुरू के गोचर से बन रहा ये राजयोग, प्रमोशन-धनलाभ के साथ मिलेगी खुशखबरी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ने जम्मू के अखनूर…
8 hours ago