सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया |

सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 11:32 PM IST, Published Date : September 24, 2024/11:32 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में 21 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी के सिलसिले में एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त में एक विशेष अदालत द्वारा भगोड़ा अपराधी घोषित किए गए सुरेंद्र कुमार ने कथित तौर पर जाली ‘लेटर ऑफ क्रेडिट’ (एलसी) के आधार पर ऋण अपनी दो फर्मों में स्थानांतरित कर दिया था।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि वह 2009 से 2017 के दौरान उधारकर्ता कंपनी के सहायकों के साथ साजिश में धन की हेर-फेर में शामिल था।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीबीआई ने 23 मार्च 2021 को बैंक ऑफ बड़ौदा की संकटग्रस्त संपत्ति प्रबंधन शाखा (एसएएमबी) के एजीएम की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक निजी कंपनी (उधारकर्ता) के गारंटर, उक्त निजी कंपनी और अज्ञात लोक सेवकों तथा निजी व्यक्तियों ने 2009 से 2017 की अवधि के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के ऋण खातों में करीब 21.21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।’’

एजेंसी ने 12 दिसंबर 2022 को कुमार समेत आठ लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी सुरेंद्र कुमार न तो जांच में शामिल हुआ और न ही अदालत की सुनवाई में पहुंचा… उसे 25 अगस्त 2023 को भगोड़ा घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसके खिलाफ सीबीआई गाजियाबाद के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने वारंट जारी किया।’’

उन्होंने बताया कि वारंट के आधार पर उसे मंगलवार को यहां कमला नगर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे 27 सितंबर तक तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले, इसी मामले में एक अन्य घोषित अपराधी मोहित शाह को सीबीआई ने 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था और वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।’’

भाषा यासिर वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)