गाड़ियों पर जाति लिखवाना पड़ेगा भारी, सीज हो सकती है वाहन, यूपी में सख्ती बरतने की तैयारी | Castes will have to be written on vehicles, vehicles can be seized

गाड़ियों पर जाति लिखवाना पड़ेगा भारी, सीज हो सकती है वाहन, यूपी में सख्ती बरतने की तैयारी

गाड़ियों पर जाति लिखवाना पड़ेगा भारी, सीज हो सकती है वाहन, यूपी में सख्ती बरतने की तैयारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: December 27, 2020 9:04 am IST

लखनऊ, यूपी। योगी सरकार ने वाहनों पर जाति दर्शाने के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए हैं। यूपी में जाति लिखकर चलने पर गाड़ी सीज करने तक की कार्रवाई हो सकती है।

पढ़ें- वाहन के कागजात नहीं करा पाए हैं रिन्यू, तो 31 तक जर…

अमूमन लोग अपनी गाड़ियों पर जाट, यादव, गुर्जर, क्षत्रिय, राजपूत, पंडित, मौर्य लिखवा कर चलते हैं। लेकिन अब इसे लेकर यूपी सरकार सख्त हो गई है। अब गाड़ियों पर जाति लिखकर चलने पर कार्रवाई की तैयारी है।

पढ़ें- विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले 61 अधिकारी-कर्मच…

यूपी की राजनीति और सामाजिक व्यवस्था मे जातीय समीकरण बेहद अहम माने जाते हैं। केंद्र सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें ये कहा जा रहा था कि गाड़ियों पर जातिसूचक स्टीकर लगाने का प्रचलन ज्यादा है, जिसके सांकेतिक अर्थ एक-दूसरी जाति को कमतर दिखाने की कोशिश भी है।

पढ़ें- कचरा न फैलाने का संकल्प लें, देश को एक बार इस्तेमाल…

सभ्य समाज के लिए इस तरह की भाषा ठीक नहीं। इसी के आधार पर पीएमओ ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- डॉ रमन सिंह के भाई अशोक सिंह के निधन पर सीएम भूपेश …

पीएमओ का पत्र मिलते ही इसे लेकर सक्रिय हुई यूपी सरकार ने गाड़ियों के चालान और सीज करने की कार्रवाई को लेकर सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार शुरुआत में लोगों को ऐसा करने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चला सकती है।

 

 
Flowers