गोवा में एक नवंबर से खुलेंगे कसीनो | Casinos to open in Goa from November 1

गोवा में एक नवंबर से खुलेंगे कसीनो

गोवा में एक नवंबर से खुलेंगे कसीनो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: October 28, 2020 9:25 am IST

पणजी, 28 अक्टूबर (भाषा) गोवा सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को निर्णय लिया कि कोविड-19 रोकथाम के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में एक नवंबर से कसीनो पुनः खोल दिए जाएंगे।

इस साल मार्च में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के दौरान राज्य के कसीनो बंद कर दिए गए थे।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राज्य मंत्रिमंडल ने एक नवंबर से कसीनो पुनः खोलने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने कहा कि कसीनो पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे और राज्य गृह विभाग की ओर से दी गई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करेंगे।

सावंत ने यह भी कहा कि संचालकों को कसीनो खोलने से पहले लाइसेंस शुल्क अदा करना होगा।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)