राजमार्ग पर दुर्घटनाओं में घायल लोगों को उत्तराखंड में भी कैशलैस इलाज की सुविधा जल्द मिलेगी:टम्टा |

राजमार्ग पर दुर्घटनाओं में घायल लोगों को उत्तराखंड में भी कैशलैस इलाज की सुविधा जल्द मिलेगी:टम्टा

राजमार्ग पर दुर्घटनाओं में घायल लोगों को उत्तराखंड में भी कैशलैस इलाज की सुविधा जल्द मिलेगी:टम्टा

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 04:40 PM IST, Published Date : November 6, 2024/4:40 pm IST

पिथौरागढ़, छह नवंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं में जख्मी होने वाले लोगों को ‘पैनल’ में शामिल अस्पतालों में कैशलैस इलाज की सुविधा जल्द ही मिलेगी।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं के घायलों को पैनल में शामिल अस्पतालों में सात दिन के अंदर भर्ती होने पर डेढ़ लाख रुपये तक के कैशलैस इलाज की सुविधा मिलती है।

एक संक्षिप्त दौरे पर यहां पहुंचे टम्टा सोमवार को अल्मोड़ा के मारचूला में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में बातचीत कर रहे थे जहां एक बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 36 यात्रियों की मृत्यु हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया, “यह योजना इस साल अगस्त में शुरू की गयी है और फिलहाल एक पायलट परियोजना के तहत असम और चंडीगढ़ में चलाई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों की तरह राज्य राजमार्गों को भी इसमें शामिल करते हुए जल्द ही इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए हमारे मंत्रालय की ओर से राज्यों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी मंत्रालय ने कई कदम उठाए हैं।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)