नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप में मामला दर्ज |

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप में मामला दर्ज

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप में मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2025 / 01:02 PM IST
,
Published Date: March 12, 2025 1:02 pm IST

नोएडा (उप्र), 12 मार्च (भाषा) नोएडा के सेक्टर 79 स्थित एक गांव में नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) की जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में प्राधिकरण के एक अधिकारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेक्टर 113 के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा ने मंगलवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेक्टर 79 में सलारपुर गांव के विभिन्न खसरा नंबर में रहने वाले कुछ लोग प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 79 में ग्राम सलारपुर के खसरा संख्या 23, 24, 25, 26, 27, 28, 48 और 49 में प्राधिकरण की जमीन पर संजीव चौधरी एवं अन्य लोगों पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप है।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, प्राधिकरण ने कई बार अवैध निर्माण को रोका, बावजूद इसके आरोपी अवैध निर्माण जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers