पवन ऊर्जा कंपनी से रंगदारी वसूलने की कोशिश पर एक राकांपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज |

पवन ऊर्जा कंपनी से रंगदारी वसूलने की कोशिश पर एक राकांपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पवन ऊर्जा कंपनी से रंगदारी वसूलने की कोशिश पर एक राकांपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 03:17 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 3:17 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से कथित रूप से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता एवं दो अन्य के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस मामले के दो आरोपी दो दिन पहले केज तहसील में एक ग्राम सरपंच की हत्या के सिलसिले में भी वांछित हैं।

सोमवार को मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों में विष्णु चाटे और सुदर्शन घुले को भी नामजद किया है।

बुधवार को केज थाने में वाल्मीक कराड, चाटे और घुले के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई क्योंकि कथित तौर पर पवन ऊर्जा कंपनी ‘अवाडा इनर्जी’ के एक अधिकारी से मस्साजोग के आसपास पवन संयंत्र चलाने की अनुमति देने के लिए पैसे की मांग की गई थी।

कराड महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के स्थानीय नेता हैं।

‘अवाडा इनर्जी’ के परियोजना अधिकारी सुनील शिंदे ने शिकायत में दावा किया कि पिछले महीने कराड के कहने पर चाटे ने उन्हें फोन किया था और संयंत्र में परिचालन बंद करने को कहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार चाटे ने बात नहीं मानने पर दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

शिकायत में कहा गया है कि उसी दिन दोपहर में घुले परियोजना अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन्हें धमकी दी।

शिकायत में कहा गया है कि कुछ दिन पहले वाल्मीक कराड ने उसी परियोजना से जुड़े शिवाजी थोपटे को परली बुलाया और कंपनी से क्षेत्र में अपना परिचालन जारी रखने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की थी।

पुलिस ने बताया कि केज पुलिस ने कराड, घुले और चाटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (जबरन वसूली) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers