'अपने कपड़े उतारों, मैं तुम्हारे शरीर पर चोट के निशान देखना चाहता हूं..' मजिस्ट्रेट पर दुष्कर्म पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप | Rajasthan Magistrate FIR

‘अपने कपड़े उतारों, मैं तुम्हारे शरीर पर चोट के निशान देखना चाहता हूं..’ मजिस्ट्रेट पर दुष्कर्म पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

'अपने कपड़े उतारों, मैं तुम्हारे शरीर पर चोट के निशान देखना चाहता हूं' मजिस्ट्रेट पर दुष्कर्म पीड़िता ने लगाए आरोप Rajasthan Magistrate FIR

Edited By :  
Modified Date: April 3, 2024 / 02:48 PM IST
,
Published Date: April 3, 2024 2:45 pm IST

Rajasthan Magistrate FIR: जयपुर। राजस्थान के करौली जिले में एक मजिस्ट्रेट के खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता से अपनी चोटें दिखाने के लिए कपड़े उतारने को कहने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के यह जानकारी दी है।

Read more: UP Police Exam Paper Leaked: ATS की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार 

पुलिस उपाधीक्षक (अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति) प्रकोष्ठ मीना मीणा ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता ने 30 मार्च को हिंडौन की स्थानीय अदालत के मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मजिस्ट्रेट ने उसे चोटें दिखाने के लिए कपड़े उतारने को कहा था। अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसने कपड़े उतारने से इनकार कर दिया और 30 मार्च को अदालत में बयान दर्ज कराने के बाद मजिस्ट्रेट के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Read more: OP Choudhary Statement: ‘मैं भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं से शर्त लगाने को तैयार हूं, 1 भी सीट नहीं जीतेगी कांग्रेस..’ वित्त मंत्री का बड़ा बयान 

मजिस्ट्रेट के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 345 और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार दलित युवती से 19 मार्च को कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया था और 27 मार्च को हिंडौन सदर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers