फोन टैपिंग की शिकायत पर केसीआर के भतीजे हरीश राव के खिलाफ मामला दर्ज |

फोन टैपिंग की शिकायत पर केसीआर के भतीजे हरीश राव के खिलाफ मामला दर्ज

फोन टैपिंग की शिकायत पर केसीआर के भतीजे हरीश राव के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 05:35 PM IST
Published Date: December 3, 2024 5:35 pm IST

हैदराबाद, तीन दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में एक रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा उनका फोन टैप किए जाने का आरोप लगाए जाने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता एवं सिद्दीपेट के विधायक टी. हरीश राव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हरीश बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के भतीजे हैं।

शिकायतकर्ता जी. चक्रधर गौड़ ने हरीश राव पर उनकी और उनके सहयोगियों तथा परिवार के सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राज्य के खुफिया तंत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

गौड़ ने सिद्दीपेट से बसपा के टिकट पर 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे।

शिकायत में गौड़ ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान, जब उन्होंने बैठकों और रैलियों के लिए अपने समर्थकों से संपर्क किया, तो उनमें से कई ने उन्हें बताया कि उन्हें धमकी भरे फोन आए हैं, जिसमें उन्हें गौड़ के कार्यक्रमों में शामिल न होने की चेतावनी दी गई है।

गौड़ ने कहा, ‘‘इन व्यक्तियों ने यह भी बताया कि कॉल करने वाले को उनकी बातचीत और संपर्क विवरण के बारे में पता था, जिससे मुझे संदेह हुआ कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है।’’

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक दिसंबर को पंजागुट्टा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें हरीश राव, पूर्व पुलिस उपायुक्त पी. राधा किशन राव और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, जबरन वसूली और सरकारी कर्मचारियों द्वारा आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

राधा किशन राव फोन टैपिंग के एक अन्य मामले में आरोपियों में से एक हैं, जो कथित तौर पर पिछली बीआरएस सरकार के दौरान हुआ था। किशन राव फिलहाल जेल में हैं।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers