स्कूल संचालक के खिलाफ 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म का केस दर्ज.. छात्रा के गर्भवती होने का दावा

स्कूल संचालक के खिलाफ 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म का केस दर्ज.. छात्रा के गर्भवती होने का दावा

स्कूल संचालक के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: March 16, 2022 4:09 pm IST

जयपर, 16 मार्च (भाषा) राजस्थान में जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में एक स्कूल संचालक के खिलाफ नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता द्वारा स्कूल संचालक पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ दसवीं की छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज करवाया गया है।

पढ़ें- घर का सपना होगा पूरा.. पीएम आवास योजना के तहत 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 28 मार्च को मिलेगा मकान 

जांच अधिकारी और सहायक पुलिस उपायुक्त हरिशंकर ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक को 16 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें- आतंकियों के 9 राज्यों से जुड़े हैं तार.. 4 राज्यों की ATS ने भोपाल में डाला डेरा

हरिशंकर के मुताबिक, परिजनों ने पीड़िता के दो महीने की गर्भवती होने का दावा किया है, जिसके मद्देनजर उसकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने सदन में पेश की मदनवाड़ा केस की रिपोर्ट.. एसपी वीके चौबे सहित 29 जवान हुए थे शहीद

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 354 (डी) 506, 376 (2) (एन), 376 (3) और पॉक्सो की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

 
Flowers