मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में दो साधुओं की हत्या मामले में एक सेशन कोर्ट ने सोमवार को 28 आरोपियों को जमानत दे दी, दहानू सेशन कोर्ट ने पालघर लिंचिंग मामले में 28 आरोपियों को जमानत दे दी क्योंकि पुलिस आरोपियों की पहली रिमांड के 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें: मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, उनकी लिखी पंक्तियां- ‘दो गज सही मगर यह मेरी म…
हालांकि 28 आरोपियों में से सिर्फ 10 ही आरोपी जेल से बाहर आ पाएंगे, क्योंकि 18 पर दूसरे मामलों में भी आरोप हैं और उस मामले से संबंधित चार्जशीट में नाम है, न्यायिक मजिस्ट्रेट एम.वी. जावले ने सीआरपीसी की धारा 167 (2) के तहत प्रत्येक को 30 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पूछा- क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझ प…
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में 16-17 अप्रैल की रात गुजरात जा रहे दो साधुओं को ड्राइवर समेत भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था, बच्चा चोरी के शक में लिंचिंग की यह घटना हुई थी, मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र सीआईडी को 28 आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलना बाकी है और इसलिए उन्हें जमानत दे दी गई।
ये भी पढ़ें: बेटी को नहाते हुए देख रहा था युवक, दादी ने रोका तो लड़की समेत तीन म…
इन 28 आरोपियों को 18 और 30 अप्रैल को पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लोक सेवकों को अपने कर्तव्य निर्वहन से रोकने, लोक सेवक को नुकसान पहुंचाने, खतरनाक हथियारों के साथ दंगा सहित अन्य मामले दर्ज हैं।
माता-पिता को बेटी की शिक्षा के लिए धन देने के…
18 mins ago