car submerged in waterlogged underpass : गुजरात। गुजरात के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण दक्षिणी गुजरात के वलसाड, सूरत, नवसारी और तापी जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर नालियों का पानी आ जाने से लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण गुजरात में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक कार अंडरपास को पार करने की कोशिश में डूब गई।
#WATCH | Four people were rescued by Nadiad Fire Brigade officials after their car got stuck in water due to waterlogging in an underpass in Gujarat's Nadiad. pic.twitter.com/mMkBhRSmTv
— ANI (@ANI) July 6, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवसारी के मंदिर गाम में स्थित एक अंडरपास में पानी भरा हुआ था। तभी एक कार आई और अंडरपास को पार करने की कोशिश करने लगी। इस दौरान कार अंडरपास से निकलने की बजाए पानी के बीच फंस गई और डूब गई। आसपास के लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो अग्निशमन विभाग को जानकारी दी।
read more: इन राशि वालों का आज से बदल जाएगा भाग्य, तरक्की और धन लाभ के मिलेंगे कई मौके…
car submerged in waterlogged underpass : इतना ही नहीं, उन्होंने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो वहीं, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर कार में सवार चार लोग को बाहर निकाला। बता दें, चारों फिलहाल सुरक्षित हैं।