मंगलूरु में कार में लगी आग, स्थानीय लोगों ने महिला और दो बच्चों गाड़ी से सुरक्षित निकाला |

मंगलूरु में कार में लगी आग, स्थानीय लोगों ने महिला और दो बच्चों गाड़ी से सुरक्षित निकाला

मंगलूरु में कार में लगी आग, स्थानीय लोगों ने महिला और दो बच्चों गाड़ी से सुरक्षित निकाला

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 01:14 AM IST
,
Published Date: October 8, 2024 1:14 am IST

मंगलूरु, सात अक्टूबर (भाषा) मंगलूरु के किन्निगोली के मुख्य मार्ग पर खड़ी कार में सोमवार को अचानक आग लग गई जिसके बाद उसमें बैठी एक महिला और दो बच्चे को स्थानीय लोगों ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकाल लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलूरु के किन्निगोली के पास दामस कट्टे की रहने वाली जस्मिन ने अपनी कार बाजार के सामने खड़ी की थी जिसमें एक महिला और दो बच्चे भी बैठे थे। उन्होंने बताया कि बाजार के सामने खड़ी गाड़ी से अचालक धूआं निकलने लगा।

कार में लगी आग से गाड़ी में बैठी महिला और दो बच्चे मदद के लिए चीख-पुकार करने लगे जिसे सुनकर स्थानीय लोग तुरंत एकत्रित हुए और उन्होंने महिला एवं बच्चों को जलती कार से बाहर खींच कर बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि वह मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

भाषा इन्दु नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)