सीएक्यूएम ने 12वीं तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित करने का निर्देश दिया |

सीएक्यूएम ने 12वीं तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित करने का निर्देश दिया

सीएक्यूएम ने 12वीं तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित करने का निर्देश दिया

:   Modified Date:  November 26, 2024 / 12:54 AM IST, Published Date : November 26, 2024/12:54 am IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों को 12वीं तक की कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित करने का निर्देश दिया।

‘हाइब्रिड मोड’ प्रणाली के तहत छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और अन्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी है।

सीएक्यूएम ने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक संस्थान की कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित की जाएं, यह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एनसीआर जिलों पर लागू होता है।

भाषा

योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)