चेन्नई, 28 दिसंबर (भाषा) बीते जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता, देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक और प्रशंसकों के बीच ‘कैप्टन’ के रूप में लोकप्रिय विजयकांत को शनिवार को उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने याद किया और यहां उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
डीएमडीके पार्टी उनकी पुण्यतिथि को ‘गुरु पूजा’ के रूप में मना रही है। पार्टी के शीर्ष नेता प्रेमलता विजयकांत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और प्रशंसक यहां पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में एकत्र हुए और स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोयम्बेडु इलाके में और उसके आसपास भारी यातायात जाम देखा गया, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए कतार में खड़े थे।
मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अपनी श्रद्धांजलि में एक मित्र के रूप में विजयकांत की प्रशंसा की और उनके ‘शुद्ध प्रेम’ की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत नेता हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्त मंत्री पीके शेखर बाबू उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने यहां कोयम्बेडु में डीएमडीके मुख्यालय परिसर में स्थित विजयकांत की ‘समाधि’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। डीएमडीके संस्थापक का यहां 28 दिसंबर, 2023 को निधन हो गया था।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकार ने नौ नवगठित जिलों को खत्म करने का फैसला…
33 mins ago