Delhi on high alert on Republic Day

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट पर राजधानी.. 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, 200 से अधिक इमारतों को किया गया सील

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट पर राजधानी.. 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, 200 से अधिक इमारतों को किया गया सील |

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 08:26 AM IST
,
Published Date: January 26, 2025 8:26 am IST

नई दिल्ली। देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम हैं। हर जगह पर समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर है और शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां एवं 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। केवल दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, डेटा के आधार पर चेहरे की पहचान करने और ‘वीडियो एनालिटिक्स’ की सुविधा से लैस 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हवाई क्षेत्र में खतरों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए चार किलोमीटर के दायरे में ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई गई है। छतों पर स्नाइपर की तैनाती की गई है और परेड मार्ग पर 200 से अधिक इमारतों को सील किया गया है। इसके अलावा, परेड मार्ग की ओर खुलने वाली आवासीय इमारतों की खिड़कियों पर भी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कर्तव्य पथ के मुख्य परिचालन क्षेत्र में लगभग 15,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ एवं शहर के चारों ओर अहम स्थानों पर कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, विध्वंस रोधी जांच और स्वाट टीम तैनात हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘जहां परेड होगी, हमने उन नयी दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली जिलों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया है। प्रत्येक क्षेत्र का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) या अतिरिक्त डीसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।’’

लापता व्यक्तियों के लिए बूथ, हेल्पडेस्क एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना के अलावा ऐसे स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां परेड शुरू होने से पहले आगंतुक अपनी गाड़ियों की चाबियां जमा करा सकते हैं। यातायात पुलिस के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी। इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर इससे संबंधित समारोह होगा।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

गणतंत्र दिवस 2025 के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में क्या जानकारी है?

गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी और 70 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन रोधी प्रणाली, स्नाइपर तैनाती, और परेड मार्ग पर इमारतों को सील किया गया है।

गणतंत्र दिवस 2025 पर परेड मार्ग किस स्थान से शुरू होगी?

गणतंत्र दिवस 2025 की परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी, और इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर संबंधित समारोह आयोजित होगा।

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में यातायात की व्यवस्था कैसी होगी?

गणतंत्र दिवस के दिन, यातायात पुलिस के अनुसार, विजय चौक से लाल किले तक परेड के कारण कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात परिवर्तित किया जाएगा। आगंतुकों के लिए गाड़ियों की चाबियां जमा करने के लिए निर्धारित स्थान होंगे।

गणतंत्र दिवस के आयोजन के दौरान लापता व्यक्तियों के लिए क्या व्यवस्था होगी?

लापता व्यक्तियों के लिए विशेष बूथ, हेल्पडेस्क और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद मिल सके।

गणतंत्र दिवस 2025 के दौरान दिल्ली में सुरक्षा का स्तर कैसा होगा?

दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2025 के दौरान सुरक्षा का स्तर उच्चतम होगा। इसमें स्नाइपर की तैनाती, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, और स्वाट टीमों की मौजूदगी शामिल है, ताकि किसी भी खतरे से निपटा जा सके।
 
Flowers