'बच्चा पैदा होने से कोई नहीं रोक सकता, चाहे कितनी रोक लगा लो' जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का बड़ा बयान | can stop having a baby SP MP Shafiqur Rahman Barq says on 'UP population policy'

‘बच्चा पैदा होने से कोई नहीं रोक सकता, चाहे कितनी रोक लगा लो’ जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का बड़ा बयान

'बच्चा पैदा होने से कोई नहीं रोक सकता, चाहे कितनी रोक लगा लो' जनसंख्या नीति पर सपा सांसद का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: July 11, 2021 12:14 pm IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030’ जारी की और कहा कि बढ़ती जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता एवं अन्य समस्याओं की जड़ है तथा समाज की उन्नति के लिए जनसंख्‍या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है। वहीं, समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जनसंख्या कानून पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून बनाना सरकार के हाथ में है लेकिन जब बच्चा पैदा होगा तो उसे कौन रोक सकता है।

Read More: छात्राओं को नोट्स नहीं, अश्लील मैसेज भेजते थे इस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, ऐसे हुआ खुलासा

संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान वर्क ने सरकार की तरफ इशारा करते हुए रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित जनसंख्या कानून पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ”कानून बनाना आपके हाथ मैं है लेकिन जब बच्चा पैदा होगा उसे कौन रोक सकता है।”

Read More: कोरोना संक्रमण के चलते पति को खोने वाली महिलाओं को मिलेगा 2.5 लाख रुपए, इस राज्य की सरकार ने शुरू की योजना

सपा सांसद ने संभल में पत्रकारों से कहा, ‘‘जहां तक योगी जी, मोदी जी, मोहन भागवत जी का ताल्लुक है तो इनके तो बच्चे हैं ही नहीं, इन्होंने शादी ही नहीं की है। बताओ सारे हिंदुस्तान को बच्चे पैदा करने नहीं दोगे तो कल को किसी दूसरे मुल्क से मुकाबला करने की जरूरत पड़ी तो लोग कहां से आएंगे।’’

Read More: हसीनाओं के चक्कर में आकर गवां दिए 36 लाख, फोन पर ‘गंदी बात’ करने के बाद हुए ब्लैकमेलिंग के शिकार

उन्होंने कहा, ” इस्लाम और कुरान शरीफ में यह अल्फाज है इस दुनिया को अल्लाह ने बनाया है और जितनी रूहें अल्लाह ने पैदा की हैं, वो आनी हैं।’’ वर्क ने कहा, ‘‘चाहे कितनी रोक लगा लो, चाहे कोई कमीशन बना दो लेकिन बच्चा पैदा करने से कोई रोक नहीं सकता है।”

Read More: OYO रूम में चल रही थी अय्याशी, दंग रह गई पुलिस जब देखा कमरे के भीतर का नजारा

 
Flowers