कैमरून का व्यक्ति 22 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार |

कैमरून का व्यक्ति 22 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार

कैमरून का व्यक्ति 22 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 12:32 PM IST, Published Date : July 2, 2024/12:32 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) सीमा शुल्क अधिकारियों ने कैमरून के एक व्यक्ति को 22 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को जारी एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

आरोपी शुक्रवार को अदीस अबाबा (इथियोपिया) से दिल्ली आया था जिसके बाद उसे हवाई अड्डे पर रोक लिया गया।

सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘यात्री और उसके सामान की तलाशी के दौरान 70 कैप्सूल बरामद किए गए जिनमें सफेद रंग के पाउडर जैसा पदार्थ था। कैप्सूल में 1,472.5 ग्राम सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला। ऐसा संदेह जताया गया था कि यह पदार्थ कोकीन है।’’

बयान के अनुसार, जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि यह पदार्थ कोकीन है जिसकी कीमत 22.09 करोड़ रुपये है।

बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)