kanwar yatra : उत्तराखंड- श्रावण मास में लाखों शिव भक्त कांवड़ लेकर शिव मंदिरों में पहुंच रहे है। भक्ति करने के लिए कोई जाति या पद मायने नहीं होता बस मन साफ होना चाहिए। वहीं उत्तराखंड की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य 26 जुलाई से ऋषिकेश के वीरभद्र मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा पाठ करेंगी। प्रदेश में लैंगिक असमानता को दूर करने का संकल्प लेकर कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों एक सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने इस यात्रा की घोषणा की थी। यह यात्रा हरिद्वार के पौडी से सुबह शुरू हो चुकी है वहीं शाम को ऋषिकेश पहुंचकर 1300 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में जलाभिषेक होगा इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी मौजूदगी देखी जाएगी। इस यात्रा में खुद मंत्री रेखा एक कांवड़िया के तौर पर हिस्सा लिया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
kanwar yatra : प्रदेश की मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि देश में बेटी पैदा होने के बाद प्रत्येक जगहों पर लैंगिक असमानताओं का सामना करना ही पड़ता है लेकिन उसमें भी पहले सामाजिक भेदभाव के कारण उसे पैदा ही नहीं होने दिया जाता और यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। एक ओर तो हमारे वेदों में बेटी को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया और दूसरी ओर बेटियों के साथ अन्याय होता है। इसलिए मेरा यह प्रण है कि उसे जन्म लेने का भी बराबर अवसर मिले। वर्ष 2025 में प्रदेश गठन की रजत जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि मेरा संकल्प है कि मैं लैगिंक असमानता को खत्म करने का पूरा प्रयास करूंगी। वहीं मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह कांवड़ यात्रा पूरे प्रदेश के साथ ही देश में मुझे बेटी के जन्म लेने के लिए लोगों को जागरूक करेगी।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें