नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार से पहले कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई है। आज सुबह 11 बजे ये बैठक होने वाली थी। कयास लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) लाभों को फिर से बहाल करने पर फैसला लिया जा सकता था।
Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) and Cabinet meetings that were scheduled today have been cancelled
— ANI (@ANI) July 7, 2021
पढ़ें- लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज जारी
बता दें कि कोरोना महामारी का कहर शुरू होने के बाद करीब 1 साल पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोक दिया गया था। वहीं अब जब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। ऐसे में माना जा रहा था कि आज इस पर कैबिनेट की बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है, लेकिन बैठक रद्द होने के चलते सरकारी कर्मचारी मायूस हो गए हैं।
पढ़ें- विवाह के बंधन में बंधे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव …
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार ने जुलाई से सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को फिर से शुरू करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।
पढ़ें- नहीं रहे अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ली…
इसके बाद वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया था।
पढ़ें- CM भूपेश बघेल आज महिला और बाल विकास और विकास की लें…
मंत्रालय ने कहा था कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई को लेकर एक दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को महंगाई राहत दी जाएगी। भारत सरकार ने ऐसा कोई दस्तावेज अभी जारी नहीं किया है।