cab fell into the ditch, death of nine people including an army man

जम्मू-कश्मीर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कैब, सेना के जवान समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत

cab fell into the ditch, death of nine people including an army man: खाई में गिरी कैब, सेना के जवान समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत.....

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: May 27, 2022 7:53 am IST

J&K Road Accident : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहां गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कैब गहरी खाई में गिर गई और इस वाहन में सवार सेना के एक जवान समेत नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि कैब करगिल से श्रीनगर जा रही थी लेकिन बुधवार देर रात ज़ोजिला पर यह सड़क पर फिसल गई और खाई में जा गिरी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : Petrol-Diesel Price: यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, क्या आज भी बदला रेट, फटाफट चेक करें..

उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया और चार शवों को बरामद कर लिया तथा पांच अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान पुंछ निवासी अज़हर इकबाल (चालक), गुजरात के रहने वाले अंकित दिलीप, झारखंड निवासी गांधी मारमू और उसके पिता मंगल मरमू, पंजाब के रहने वाले रंजीत कुमार, जम्मू कश्मीर के कुलगाम निवासी मोहम्मद असलम पर्रे, उत्तर प्रदेश के निवासी नायब सूबेदार नायक चंद, छत्तीसगढ़ निवासी दिलेश्वर सिधर और अन्य व्यक्ति सुनील लाल के तौर पर हुई है।

Read More : कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी

 
Flowers