उपचुनाव: कुमारस्वामी मतभेद दूर करने के लिए येदियुरप्पा और विजयेंद्र से मिलेंगे |

उपचुनाव: कुमारस्वामी मतभेद दूर करने के लिए येदियुरप्पा और विजयेंद्र से मिलेंगे

उपचुनाव: कुमारस्वामी मतभेद दूर करने के लिए येदियुरप्पा और विजयेंद्र से मिलेंगे

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 06:44 PM IST, Published Date : October 19, 2024/6:44 pm IST

हुबली (कर्नाटक), 19 अक्टूबर (भाषा) जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) नेता निखिल कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि उनके पिता एवं केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव के संबंध में मतभेद दूर करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और उनके बेटे एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र से मुलाकात करेंगे।

निखिल ने कहा कि जद (एस) और भाजपा नेता रविवार तक उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला करेंगे।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार 13 नवम्बर को होने वाला चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव लड़ेगा।

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कुमारस्वामी के इस विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद चन्नपटना सीट खाली हो गई थी।

भाषा सुरेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)