Rajya Sabha by-election 2024 : एमपी की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव..! बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार? कल नामांकन जमा करने का अंतिम दिन

Rajya Sabha by-election 2024 : एमपी की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव..! बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार? इन नामों पर सस्पेंस बरकरार

  •  
  • Publish Date - August 20, 2024 / 12:35 PM IST,
    Updated On - August 20, 2024 / 12:35 PM IST

भोपाल। Rajya Sabha by-election 2024 : ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए आज बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर सकती है। राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन जमा होंगे। वहीं बता दें कि खाली सीट पर बीजेप का जीतना तय है। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू में से कोई एक एमपी से राज्यसभा जा सकता है। हालांकि बिट्टू को हरियाणा से भी राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है।

read more : Kolkata Doctor Rape Murder Case : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट..! CJI ने CBI से मांगी रिपोर्ट, ममता सरकार को लगाई फटकार 

एमपी से इन नामों पर भी हो सकती है चर्चा

Rajya Sabha by-election 2024 : ऐसी अटकलें हैं कि अगर पार्टी राज्य से किसी उम्मीदवार का चयन करने जा रही है तो दो पूर्व मंत्रियों- नरोत्तम मिश्रा और जयभान सिंह पवैया पर विचार किया जा सकता है। ये दोनों नेता उसी ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से हैं, जहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया आते हैं। दूसरा नाम जो चर्चा में है वह गुना से भाजपा के 2019 लोकसभा उम्मीदवार केपी सिंह यादव का है, जिन्होंने सिंधिया को हराया था।

सिंधिया के खिलाफ जीतने के बावजूद, उन्हें 2024 में निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में नहीं उतारा गया। तब, केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह ने अप्रैल में एक चुनाव अभियान बैठक के दौरान कहा था कि यादव के समर्थकों को उनके राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। शाह ने कहा था, ‘भाजपा उनके बारे में सोचेगी।’

 

वहीं बता दें कि प्रदेश पार्टी कार्यालय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मप्र से उम्मीदवार कौन हो सकता है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि आमतौर पर, पार्टी राज्यों से प्रस्तावित उम्मीदवारों का एक पैनल मांगती है। हालांकि, इस बार राज्य इकाई से अपना सुझाव देने या सूची दिल्ली भेजने को नहीं कहा गया है। इसलिए, यहां किसी को कोई सुराग नहीं है कि मध्य प्रदेश से किसे भेजा जाएगा, चाहे वह राज्य से पार्टी पदाधिकारी होगा या राज्य के बाहर से कोई उम्मीदवार होगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो