Busted Sex Racket: Police Raid In A Hotel And 26 Boys And Girl Recoverd

पुलिस ने होटल में दबिश देकर 26 युवक-युवतियों को पकड़ा, पड़ोसी महिला को लेकर आया था 56 साल का शख्स

पुलिस ने होटल में दबिश देकर 26 युवक-युवतियों को पकड़ा! Busted Sex Racket: Police Raid In A Hotel And 26 Boys And Girl Recoverd

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: October 7, 2021 8:50 pm IST

मेरठ: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बुधवार को एक होटल में दबिश देकर 26 युवक-यु​वतियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की टीम ने एक 56 साल के युवक को पकड़ा है, जो पड़ोसी महिला को महिला को लेकर होटल में आया था। संभावना जताई जा रही है कि होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था।

Read More: रेलवे स्टेशन में बिना मास्क पाए गए तो 500 रुपए देना होगा जुर्माना, 6 महीने बढ़ाई गई आदेश की अवधि

क्षेत्राधिकारी दौराला आशीष शर्मा, एएचटीयू प्रभारी आदेश कौर, एसओ पल्लवपुरम अवनीश कुमार ने बुधवार को पल्लवपुरम स्थित कृष्णा होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने होटल के कमरों में चेकिंग कर 13 जोड़ों को बरामद किया। टीम ने रजिस्टर चेक किया तो सिर्फ दो युवकों की एंट्री मिली। जिस पर पुलिस ने सभी युवक-युवतियों व मैनेजर आशु को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

Read More: आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी, निलंबित हुए जिला शिक्षा अधिकारी, भर्ती रद्द करने का आदेश

वहीं, चर्चा यह है कि टीम को होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। संभावना जताई जा रही है कि छापामारी में पकड़े गए युवक-युवतियां सेक्स रैकेट में शामिल हैं। फिलहाल पुलिस व टीम इस मामले में अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। टीम ने युवतियों के परिजनों को फोन कर थाने बुला लिया है। मैनेजर आशु का कहना है कि सभी की आईडी देखने के बाद होटल में एंट्री दी गई। बताया गया कि पकड़े गए युवक-युवतियां दौराला, मेरठ, मुजफ्फरनगर व आस पास के बताएं जा रहे हैं।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पर 3 फीसदी फिटमेंट फैक्टर का होगा बड़ा असर? इतनी हो जाएगा वेतन

वहीं पकड़े गए जोड़ों में एक 56 साल का व्यक्ति भी शामिल है, जो पड़ोस की ही एक महिला को लेकर होटल में पहुंचा था। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। पल्लवपुरम पुलिस के अनुसार बुधवार को दोपहर के समय युवक एक युवती को लेकर होटल में पहुंचा था। युवक ने आधे घंटे के लिए रूम मांगा, जिस पर मैनेजर ने पूरे दिन का चार्ज मांग लिया। इसको लेकर दोनों में बहस हुई। वहीं कमरा नहीं मिलने पर वे वहां से चले गए।

Read More: सेक्स चेंज करवाने वालों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ, ट्रांसजेंडर्स के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला

 
Flowers