नोएडा: Sex Racket in OYO पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी देह व्यापार का घिनौना कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से जिस्मफरोशी के कारोबार का खुलासा हो रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि नवरात्रि में भी ऐसे घिनौने कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं। बीती रात नोएडा के सेक्टर 63 से भी पुलिस ने दबिश देकर 6 युवतियों को मुक्त कराया और 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो यहां नवरात्रि में स्पेशल ऑफर भी चलाया जा रहा था।
Sex Racket in OYO मिली जानकारी के अनुसार मामला बहलोलपुर गांच स्थित ओयो शीतला होटल का है, जहां कल देर रात पुलिस ने दबिश देकर जिस्मफरोशी के कारोबार का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि यहां नवरात्रि में विशेष तौर से बाहर से लड़कियां बुलाई गई थी। पुलिस ने जब मौके पर पकड़ाई युवतियों से पूछताछ की तो पता चला कि उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर यहां लाया गया था।
पुलिस को मौके से 11 मोबाइल, 12 हजार रुपये, दो रजिस्टर, 100 विजिटिंग कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने अजहरुद्दीन उर्फ राजू ,अख्तर मोहम्मद, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद फैयाज, फरमान, मरगूम आलम को गिरफ्तार किया है। होटल के भवन मालिक सुरेंद्र यादव व होटल संचालकों को लड़कियां सप्लाई करने वाली रुखसाना और रहमान उर्फ बल्लू भाई फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल की बिल्डिंग सुरेंद्र यादव नामक व्यक्ति की है, जिसे आरोपित किराए पर लेकर यहां पर अनैतिक देह व्यापार का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौके से चार नाबालिग लड़कियां बरामद हुई जिनकी उम्र 16 से 17 वर्ष है। लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बिहार से नौकरी दिलाने का लालच देकर नोएडा लाया गया था तथा उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ग्राहकों से एक हजार रुपए से दो हजार रुपए तक वसूलते थे। आरोपित अवैध धंधे से बरामद रकम को आपस में बराबर बांट लेते थे। जब भी किशोरियां या महिलाएं विरोध करती थीं तो उन्हें डराया धमकाया जाता था। पुलिस को कई कमरों में कई जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें उनके ग्राहकों की सूची है।
Read More: Aaj Ka Current Affairs 11 April 2024 : आज का करेंट अफेयर्स, कंपटीशन एग्जाम में आएगा काम
राजस्थान के दौसा में एक बाघ के हमले में महिला…
28 mins agoपैरोल कैदियों का अधिकार है: माकपा
33 mins ago