3500 रुपए रोजी देकर युवतियों से करवाते थे जिस्मफरोशी, पुलिस ने युवतियों सहित 17 लोगों को किया गिरफ्तार |Busted Sex Racket: By giving 3500 rupees a livelihood, the girls used to get Sex Racket

3500 रुपए रोजी देकर युवतियों से करवाते थे जिस्मफरोशी, पुलिस ने युवतियों सहित 17 लोगों को किया गिरफ्तार

3500 रुपए रोजी देकर युवतियों से करवाते थे जिस्मफरोशी! Busted Sex Racket: By giving 3500 rupees a livelihood, the girls used to get Sex Racket

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: August 19, 2021 10:30 pm IST

पटना: राजधानी के एक होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। दबिश के दौरान पुलिस ने युवतियों सहित 17 लोगों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई लड़कियां अलग-अलग राज्यों की रहने वालीं हैं। वहीं, पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है।

Read More: NCB की टीम ने सोने की तस्करी करते तीन केन्याई महिलाओं को किया गिरफ्तार, यहां छिपा रखा था Gold

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके के एक होटल में देह व्यापार का घिनौना कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को होटल में देखकर हड़कंप मच गया। वहीं, जब होटल के कमरों की तलाश ली गई तो युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में ​मिले।

Read More: कल सीएम भूपेश बघेल किसानों, पशुपालकों, गौठान समितियों एवं महिला समूहों को देंगे सौगात, करेंगे कई बड़े ऐलान

वहीं, पुलिस के हत्थे चढ़ी कॉल गर्ल ने बताया कि हर रोज उन्हें 35 सौ रुपये होटल संचालक दिया करता था। ग्राहकों से रुपये लेने पर मनाही थी। काफी दिनों से इस जगह पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।

Read More: प्रदेश में 31 अगस्त तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

 
Flowers