देहरादून : Bus Accident In Bhimtal : उत्तराखंड के भीमताल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में बस सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं हादसे में 3 यात्रियों के मरने की भी सुचना निकलकर सामने आ रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिलने पर उन्होंने दुख जताया है और राहत बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि, भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
Bus Accident In Bhimtal : हादसे को लेकर जिले के एसएसपी नैनीताल ने बताया कि हादसा भीमताल में हुआ है। राहत टीम मौके पर भेजी गई है. दुर्गम रास्ता होने के कारण टीम को पहुंचने में समय लगा। मौके पर पहुंचकर एसडीआरफ और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जानकारी के मुताबिक बस में 20 से 25 लोग सवार थे।
Bus Accident In Bhimtal : जानकरी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी, तभी बीच रास्ते में भीमताल के पास ये हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है। पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष बताए जा रहे है।
केरल : क्रिसमस की सुबह ‘शिशु पालना’ में तीन दिन…
2 hours ago