चंडीगढ़ः Bus Fare Increase Latest Update बढ़ती महंगाई के बीच पंजाब की जनता को मान सरकार ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। सरकार ने पहले तो पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया और अब बसों का किराया बढ़ा दिया है। पंजाब परिवहन विभाग ने बसों के किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की घोषणा की है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। निगम की ओर यह फैसला पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के बाद लिया गया है।
Bus Fare Increase Latest Update जारी अधिसूचना के मुताबिक साधारण बस का किराया अब 145 पैसे प्रति किलोमीटर होगा जो कि पहले 122 पैसे प्रति किलोमीटर था। साधारण एसी बस के किराए में 28 पैसे की वृद्धि की गई है। अब साधारण एसी बस का किराया 174 पैसे प्रति किलोमीटर होगा जो पहले 146 पैसे था इंटीग्रल कोच के किराए में 42 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। अब प्रति किलोमीटर 261 पैसे प्रति किलोमीटर लिए जाएंगे जो पहले 219 था। सुपर इंटीग्रल कोच के किराए में 46 पैसे प्रति किलोमीटर की वृदि्ध की गई है। अब प्रति किलोमीटर 290 पैसे प्रति किलोमीटर लिए जाएंगे जो पहले 244 पैसे प्रति किलोमीटर था।
पंजाब रोडवेज के महाप्रबंधक नवराज बातिश ने कहा कि संशोधित किराया राज्य भर में पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी और निजी कंपनियों द्वारा संचालित बसों सहित सभी बसों पर लागू होगा। उन्होंने कहा, “किराए में बढ़ोतरी की जरूरत लंबे समय से थी, क्योंकि पिछली बढ़ोतरी तीन-चार साल पहले हुई थी। इस कदम से परिवहन विभाग के राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है। महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा सुविधा से राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है।”
बता दें कि इससे पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से 5 सितंबर को प्रदेश में पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 93 पैसे वैट की दरों में बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद से प्रदेश में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। वहीं अब पेट्रोल-डीजल के बाद यात्री बसों के किराये में भी बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में इसके बाद सियासत गर्म हो गई है।
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
3 hours ago