नोएडा (उत्तर प्रदेश), 25 नवंबर (भाषा) नोएडा के फेज-वन क्षेत्र में एक बस चालक ने कथित तौर पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को टक्कर मार दी और जब कार सवार दपंति ने विरोध किया तो उसने उनके साथ बदसलूकी भी की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना 23 नवंबर को फेज-वन पुलिस थाना क्षेत्र की है जिसकी शिकायत रविवार रात दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने सेक्टर-79 स्थित एक सोसाइटी के निवासी अभिषेक तिवारी की शिकायत के हवाले से बताया कि वह कार में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे तभी दलित प्रेरणास्थल के पास एक बस ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इसका विरोध करने पर बस चालक ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने आरोप लगाया कि बस चालक शराब के नशे में था।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ देर बाद बस कंपनी का प्रबंधक मुकेश वहां पहुंचा तो उसने भी शिकायतकर्ता के साथ बदसलूकी की और धमकी भी दी।
भड़ाना ने बताया कि शिकायत पर बस चालक तथा प्रबंधक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
भाषा सं मनीषा खारी
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोएडा में बस चालक ने कार को मारी टक्कर, विरोध…
27 mins ago