Gurugram Road Accident Video/ Image Credit: Dr. Praveen Kumar X Handle
हरियाणा: Gurugram Road Accident Video: हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचल दिया। जिससे टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। पूरा मामला गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल का बताया जा रहा है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। फिलहाल घायल टोलकर्मी को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, टोल प्लाजा पर एक कार खड़ी है। कार सवार लोगों से टोल प्लाजाकर्मी की बहस हो रही है। हालांकि, कुछ ही देर में कार सवार टोल प्लाजा से निकल जाता है। वहीं, कार के पीछे बस को लेकर खड़ा ड्राइवर कार के निकलते ही भागने लगता है और मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारते हुए फरार हो जाता है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स ‘पर @krpraveen03 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
गुरुग्राम के घामडोज टोल पर हरियाणा रोड़वेज बस ने टोल कर्मी को रौंदा
बस के आगे खड़ी कार से टोल कर्मियों की हो रहीं थी बहास… कार निकलते ही हरियाणा रोडवेज ने सामने खड़े टोलकर्मी को रौंद डाला।#गुरुग्राम#gurugram #घामडोज_हादसा #amitshahkigundagardi #DelhiElection2025 pic.twitter.com/HXe15BkpJh— Dr. Praveen Kumar (@krpraveen03) February 2, 2025
Gurugram Road Accident Video: इस वीडियो में देख सकते है कि कार चालक की किसी बात को लेकर टोल कर्मियों से बहस होती है और इसी के पीछे एक बस खड़ी होती है, जैसे ही कार निकलती है, उसी दौरान बस ड्राइवर भी बस लेकर फरार हो जाता है। बस के सामने ही एक कर्मचारी भी खड़ा होता है और उसे कुचलकर ड्राइवर निकल जाता है।
Gurugram Road Accident Video: इस घटना के बाद भोंडसी पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में टोल अधिकारी की ओर से बताया जा रहा है की बस चालक ने नशा किया हुआ था।