सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में बस के परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज |

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में बस के परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में बस के परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 05:54 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 5:54 pm IST

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) जयपुर में एक बस परिचालक ने 10 रुपये अतिरिक्त किराया देने से इनकार करने पर एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कानोता थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की है और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी ने परिचालक के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज करवाया।

सिंह ने बताया कि लो फ्लो बस के परिचालक के खिलाफ मारपीट संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकरी आरएल मीणा (75) की ओर से परिचालक घनश्याम शर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार, शुक्रवार सुबह 11 बजे वह जयपुर से नायला जाने वाली बस में सफर कर रहे थे।

उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट लिया था और आरोप है कि सफर के दौरान बस नायला तक पहुंच गई, लेकिन परिचालक ने उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा।

सिंह ने बताया कि गाड़ी के नायला पहुंचने पर बुजुर्ग बस से उतरने लगे तो परिचालक घनश्याम ने उनसे 10 रुपये का अतिरिक्त किराया मांगा जिसपर बुजुर्ग ने उन्हें कानोता पर नहीं उतारने का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया।

थानेदार के मुताबिक इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और विवाद हाथापाई तक पहुंच गया।

घटना का एक वीडियो भी रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएल) ने आरोपी परिचालक घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers