बाड़मेर, राजस्थान। बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बस और टैंकर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर की वजह से टैंकर और बस में आग लग गई, जिससे 12 लोग जिंदा जल गए।
पढ़ें- Police SI Bharti 2021: एसआई के 800 पदों पर भर्तियां, शुरू हो चुके हैं आवेदन.. जल्द करें
बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें- आशा वर्कर्स को मिलेगा प्रति माह 10 हजार मानदेय.. प्रियंका गांधी ने किया एक और चुनावी वादा
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, पेड़ पर लटका मिला शव
बताया जा रहा है कि बस में 25 लोग सवार थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। इससे लोग उसी में फंस गए, कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को बाहर निकाला।
पढ़ें- छठ पर इन कर्मचारियों को सौगात, DA में 9% का इजाफा, सैलरी के साथ बढ़ा HRA का मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक, हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, जिसको देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।