'बर्गर किंग' हत्या मामला : मृतक के साथ मौजूद महिला जम्मू के कटरा में देखी गई |

‘बर्गर किंग’ हत्या मामला : मृतक के साथ मौजूद महिला जम्मू के कटरा में देखी गई

'बर्गर किंग' हत्या मामला : मृतक के साथ मौजूद महिला जम्मू के कटरा में देखी गई

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 10:44 PM IST, Published Date : June 23, 2024/10:44 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में ‘बर्गर किंग’ रेस्तरां में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की घटना के समय उसके साथ मौजूद आरोपी महिला को जम्मू में देखा गया है। पुलिस के एक सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी।

पश्चिमी दिल्ली में पिछले सप्ताह अमन जून (26) की दो बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह एक महिला के साथ रेस्तरां में बैठा हुआ था। पुलिस ने बताया कि अमन के शरीर पर गोली लगने के 38 निशान थे।

सूत्र के अनुसार, जिस महिला से अमन ‘बर्गर किंग’ रेस्तरां में मिलने आया था, उसे जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया।

महिला को बदमाशों ने कथित तौर पर ”हनी ट्रैप” के तौर पर इस्तेमाल किया। वह सीसीटीवी फुटेज में जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन पर सामान ले जाते हुए और दुपट्टे से अपना चेहरा ढके नजर आई।

भाषा

रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)