UPRVUNL Sarkari Naukari 2022: लखनऊ। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। उत्तरप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल,उत्तरप्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने टेक्नीशियन ग्रेड-II के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए (UPRVUNL) आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2022 तय की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेब साइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Sarkari Naukari : बता दें उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कुल 179 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। निगम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यांत्रिक, विद्युत और इंस्ट्रूमेंट विधाओं में टेक्निशियन ग्रेड 2 के कुल 179 पदों पर भर्ती की जानी है।
Sarkari Naukari : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) टेक्निशियन भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा विज्ञान व गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को रिक्तियों सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से 1180 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 826 रुपये ही रखा गया है। वहीं, अगर बात वेतन की करें तो इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 28000 रुपये प्रति महीना सैलरी मिलेगी।
अनशन समाप्त करवाना है तो अकाल तख्त के बजाय मोदी…
29 mins ago