'बुल्डोजर प्रतिशोध': महिला संग फरार हुए व्यक्ति व उसके रिश्तेदारों के घर ढहाने के आरोप में छह पकड़े |

‘बुल्डोजर प्रतिशोध’: महिला संग फरार हुए व्यक्ति व उसके रिश्तेदारों के घर ढहाने के आरोप में छह पकड़े

'बुल्डोजर प्रतिशोध': महिला संग फरार हुए व्यक्ति व उसके रिश्तेदारों के घर ढहाने के आरोप में छह पकड़े

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 05:06 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 5:06 pm IST

भरूच (गुजरात), 25 मार्च (भाषा) शादीशुदा महिला के साथ कथित तौर पर फरार हुए व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घर बुल्डोजर से गिराने के आरोप में पुलिस ने छह ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।

वेदाच पुलिस थाने के निरीक्षक बीएम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महिला के परिजन भी शामिल हैं। चौधरी ने बताया कि परिजनों को संदेह था कि दूसरे समुदाय का व्यक्ति शादीशुदा महिला को भगा ले गया है और इसी गुस्से में उन्होंने बुल्डोजर से व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घर तोड़े।

यह घटना गुजरात के करेली गांव के भरूच जिले में 21 मार्च को हुई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 21 मार्च की रात को फूलमाली समुदाय के छह घरों को बुल्डोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया। इनमें महिला के साथ फरार व्यक्ति का घर भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि महिला आणंद जिले के अंकलाव तालुका में अपने माता-पिता के घर आई थी और यहीं से वह कथित तौर पर व्यक्ति के साथ फरार हो गई। इसके बाद महिला के माता-पिता ने आणंद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुल्डोजर चालक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी हेमंत पधियार, सुनील पधियार, बलवंत पधियार, सोहम पधियार और चिराग पधियार महिला के साथ कथित तौर पर फरार व्यक्ति के घर पहुंचे और उसके परिजनों से कहा कि वे उसे दो दिन के अंदर पेश करें।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी 21 मार्च को रात नौ बजे के करीब बुल्डोजर लेकर व्यक्ति के घर पहुंचे और ‘शेड’ एवं शौचालय सहित मकान के हिस्सों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने इलाके के अन्य छह घरों को भी आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया।

व्यक्ति की मां ने 22 मार्च को वेदाच पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)