Gujarat Bet Dwarka Bulldozer Action: गुजरात। गुजरात के द्वारका में सरकार का बड़ा बुलडोजर एक्शन देखने को है। राज्य सरकार के आधीन आने वाले गुजरात के द्वारका शहर से 35 किलोमीटर दूर ‘बेट द्वारका’ में पिछले 8 दिनों से मकानों और धार्मिक स्थलों पर बुलडोज़र चल रहा है। बता दें कि, लगभग 1,00,642 स्क्वायर मीटर जमीन का खाली कराई गई है। जनवरी के पहले सप्ताह में लोगों को इस संबंध में नोटिस दे दिए गए थे और 11 से बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई जारी रही।
सरकार का कहना है कि अभियान के तहत बेट द्वारका में उन घरों और पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है जो अवैध हैं। वहीं, बेट द्वारका के स्थानीय लोगों का कहना है कि वो सालों से यहां रह रहे थे, घर छिन जाने के बाद अब उनके पास कोई ठौर-ठिकाना नहीं बचा है। सरकार का कहना था कि बालापार इलाक़े में बने घर सरकारी ज़मीन पर अवैध तरीके से बनाए गए ढांचे थे, इसलिए उन्हें बुलडोज़र और दूसरी मशीनरी के ज़रिए तोड़ दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि जनवरी के पहले सप्ताह में लोगों को इस संबंध में नोटिस दे दिए गए थे और 11 से 17 जनवरी के बीच ये बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई जारी रही। यहां मौजूद 300 घरों को तोड़ दिया गया। ये घर मुख्य तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के मछुआरों के थे। बालापर के पास ही 20 हिंदू परिवारों के घरों को भी ढहाया गया है। वहीं, 16 जनवरी तक यहां कई धार्मिक ढांचों को भी तोड़ा गया।
Follow us on your favorite platform: