बुलंदशहर। Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अजीबो-गरीब घटना सामने आई है जहां। भुने हुए चने खाने दादा-पोते की मौत हो गई। तो वहीं परिवार के अन्य 4सदस्य बीमार पड़ गए। जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया हां उन्का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर शहर के नरसेना थाना इलाके के गांव महमूदपुर बरवाला में रहने वाले कलवा रविवार को घर पर खाने के लिए भुने हुए चने लेकर आएं थे। इन चनो को उनकी पत्नी और बेटियों और भाई के पोते ने खाएं थे। इसके बाद वे खाना खाकर सो गए। वहीं कुछ देर बाद कलवाऔर बच्चों को उल्टियां होने लग गई, उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जिसमें कलुआ और एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने मृतक की पत्नी और एक बच्ची को स्याना के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया, जहां पर उनका इलाज जारी है।
Bulandshahr News: इस घटना के बाद गांव में और मृतक के परिवार में मातम पसर गया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अब तक दादा- पौते की मौत हो चुकी है। परिवार के बाकी दो सदस्यों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार और डीओ फ़ूड सेफ्टी की अगवाई में जांच टीम का गठन कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता लग पाएगा।
संभल में मृत्यु कूप नाम के कुएं की खुदाई शुरू
40 mins ago