नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट के बारे में बता रही हैं। बजट में प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल प्लांट बंद होंगे।
पढ़ें- बजट 2020-21, तेजस जैसी और नई ट्रेनें होंगी शुरू, 150 नई ट्रेन PPP मॉडल पर चल…
प्रदूषण फैलान वाले थर्मल प्लांट बंद होंगे
कार्बन पैदा करने वाले प्लांट बंद होंगे
5 पुरातत्व स्थल को पर्यनटन स्थल में बदला जाएगा
प्रदूषण फैलान वाले फैक्ट्री बंद होंगे
भरतनेट कार्यक्रम के लिए 6 हजार करोड़ का प्रस्ताव
साइंस से जुड़ी 2 स्कीम के लिए 2 हजार करोड़
पर्यटन के लिए 2500 करोड़
साफ हवा के लिए 4400 करोड़
मुंबई हैदराबाद के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलेगी
किसान रेल से होगी दूष मांस और मछली की सप्लाई
महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 28600 करोड़
वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों के लिए 2500 करोड़
टैक्स पेयर चार्टर के लिए कानून बनेगा
व्यापारियों के लिए टैक्स को लेकर न्याय हुआ
टैक्स पेयर को परेशानी नहीं होनी चाहिए
सरकारी नौकरियों में नियुक्ती की प्रक्रिया बदलेगी
बैंकों में भर्ती की प्रक्रिया में सुधार लाएंगे
टैक्स देने वालों के सुरक्षा के लिए कानून
जी20 की मेजबानी और अध्यक्षत भारत करेगा
नॉन गैजेट पोस्ट के लिए नेश्नल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन
करदाताओं का व्यवस्था पर विश्वास बढ़ाएंगे
आईडबीआई बैंक का हिस्सा निजी निवेशकों को बेचेंगे
बैंक डूबने पर बैंक में जमा 5 लाख रुपए तक सुरक्षित
पेंशन के लिए नए ट्रस्ट बनाने का एलान
बैंक जमा पर गैरंटी एक लाख से बढ़कर 5 लाख तक हुई
पढ़ें- बजट 2020-21, स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 69 हजार करोड़ का प्रावधान, अब…