BSP TN President Murder Case Update: Police arrested 6 accused

BSP TN President Murder: घर के सामने ही इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोदा, अब तक 8 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

BSP TN President Murder Case Update: Police arrested 6 accused

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2024 / 07:16 AM IST
,
Published Date: July 6, 2024 7:16 am IST

चेन्नईः BSP TN President Murder Case Update तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई। शाम खुलेआम हुए इस हत्याकांड के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आर्मस्ट्रॉन्ग कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शाम करीब 7 बजे सेम्बियम के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर घर के सामने ही थे। इसी दौरान दो बाइक से छह लोग आए और उन्हें घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आर्मस्ट्रॉन्ग के गिरने के बाद हमलावर भाग निकले। इसके बाद उनके साथ मौजूद कार्यकर्ता उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ​मृत घोषित कर दिया।

Read More : Rath Yatra 2024: रथयात्रा में शामिल होने श्रद्धालुओं को लेकर पुरी के लिए निकली स्पेशल ट्रेन, विधायक पुरंदर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

हमलावरों ने पहनी थी फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की टी-शर्ट

BSP TN President Murder Case Update मीडिया रिपोर्ट और चेन्नई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक छह लोगों में से चार ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की टी-शर्ट पहन रखी थी। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले हैं। अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे आरोपियों का क्या मकसद था, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Read More : School Close : छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, इतने दिनों तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, आदेश जारी 

मायावती ने जताया दुख

बसपा नेता के आर्मस्ट्रांग की मौत को लेकर बसपा सुप्रीमो मायवती ने दुख जताया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के। आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers