BSP Leader Armstrong Murder Live Upadate | Petition on BSP leader Armstrong funeral

BSP Leader Murder Update: पार्टी दफ्तर में ही दफनाना चाहते थे नेता का शव.. हाईकोर्ट ने किया इंकार, राज्य सरकार ने जताया कड़ा विरोध..

बता दें कि सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील, अतिरिक्त महाधिवक्ता जे रविंद्रन ने याचिका का विरोध किया। बार एंड बेंच के मुताबिक उन्होंने कहा कि, "यह एक आवासीय क्षेत्र है।

Edited By :  
Modified Date: July 7, 2024 / 07:43 PM IST
,
Published Date: July 7, 2024 7:26 pm IST

BSP Leader Armstrong Murder Live Upadate: चेन्नई: पिछले दिनों तमिलनाडु के चेन्नई में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई थी। स्टेट चीफ को उनके घर के पास ही गोली मार दी गई थी। इसके बाद आर्मस्ट्रांग की पत्नी ने उनका शव चेन्नई के पार्टी कार्यालय में दफ़नाने संबंधी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल किया था। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अहम् आदेश दिया हैं।

Heavy fine imposed on PNB: क्या पंजाब नेशनल बैंक में है आपका भी अकाउंट तो यह खबर हैं आपके काम की.. RBI ने दिया है PNB को तगड़ा झटका..

Petition on BSP leader Armstrong funeral

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कोर्ट ने कहा, “मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं, लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि अदालत क्या कह रही है। कानून-व्यवस्था की समस्या होगी और तब सभी को परेशानी होगी। इस इलाके में छोटी-छोटी गलियां हैं। आपको एक बड़ी जगह की जरूरत है, जहां हजारों लोग इकट्ठा हो सकें। अगर कुछ होता है, तो आप जिम्मेदार नहीं होंगे, लेकिन हम सभी ने देखा है कि हाथरस भगदड़ में क्या हुआ।” वही इससे पहले आर्मस्ट्रांग की पत्नी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील चंद्रसुब्बू से जज ने कहा, “भावनाएं अलग हैं, लेकिन नियमों के अनुसार आप आवासीय क्षेत्र में शव को दफन नहीं कर सकते. इसलिए मैं पूछ रहा हूं कि क्या आप कोई अन्य स्थान चुन सकते हैं।”

DA Hike Latest News: 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता जल्द!.. राज्य ने किया निराश तो अब केंद्र लेगी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, 23 तारीख के बजट का इंतज़ार

BSP Leader Armstrong Murder Live Upadate: बता दें कि सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील, अतिरिक्त महाधिवक्ता जे रविंद्रन ने याचिका का विरोध किया। बार एंड बेंच के मुताबिक उन्होंने कहा कि, “यह एक आवासीय क्षेत्र है। गुण-दोष में जाए बिना हमने बीएसपी कार्यालय और उनके आवास के करीब 2,000 वर्ग फीट के तीन स्थानों की पहचान की है, जिन्हें वे दफनाने या स्मारक बनाने के लिए चुन सकते हैं, जो भी वे चाहें। ”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers