बीएसआई वैज्ञानिकों ने अरुणाचल में ऑर्किड की नयी प्रजाति की खोज की |

बीएसआई वैज्ञानिकों ने अरुणाचल में ऑर्किड की नयी प्रजाति की खोज की

बीएसआई वैज्ञानिकों ने अरुणाचल में ऑर्किड की नयी प्रजाति की खोज की

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 04:16 PM IST, Published Date : November 6, 2024/4:16 pm IST

ईटानगर, छह नवंबर (भाषा)भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के वैज्ञानिकों की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में ऑर्किड की एक नयी प्रजाति खोजी है।

सूत्रों ने बताया कि गैस्ट्रोडिया लोहितेंसिस नामक पत्ती रहित इस ऑर्किड की खोज कृष्णा चौलू और बीएसआई की टीम ने यहां की। उन्होंने बताया कि यह दुर्लभ ऑर्किड सूर्य के रोशनी के बिना भी पनपता है तथा पोषक तत्वों के लिए पत्तियों में उपस्थित कवकों पर निर्भर रहता है।

लोहित जिले के मुख्यालय तेजू के पास केवल बांस की झुरमुट में पाया जाने वाला गैस्ट्रोडिया लोहितेंसिस में ‘लीनियर कैली’ और उभरे हुए निचले होंठ जैसी अनूठी विशेषताएं हैं, जो इसे दक्षिण-पूर्व एशिया में पाई जाने वाली समान प्रजातियों से अलग करती हैं।

सूत्रों ने बताया कि इसका नाम पाये गए स्थल लोहित जिले के पर रखा गया है। यह ऑर्किड भारत की अविश्वसनीय जैव विविधता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस नयी खोज पर खुशी जताई है।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गैस्ट्रोडिया (ऑर्किडेसी) समूह की एक नयी माइकोट्रोफिक प्रजाति, गैस्ट्रोडिया लोहितेंसिस, अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में खोजी गई है! यह उल्लेखनीय प्रजाति, अपने अनूठे सफेद फूलों और लेबेलम के साथ समानांतर रूप से व्यवस्थित आयताकार-लीनियर कैली की विशेषता लिये हुए है जिसे आईयूसीएन (प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ) रेड लिस्ट मानदंडों के अनुसार ‘लुप्तप्राय’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।’’

भाषा

धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)