कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने छापेमारी के दौरान भूमिगत भंडारण टैंकों से 1.4 करोड़ रुपये मूल्य की ‘फेंसेडिल’ कफ सिरप की 62,200 बोतलों की एक बड़ी खेप बरामद की।
बीएसएफ ने शनिवार को एक बयान में बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उसके कर्मियों ने शुक्रवार को जिले के नघाटा क्षेत्र के माजदिया शहर में छापा मारा और यह खेप जब्त की।
बयान में कहा गया है, ‘‘इस अभियान में तीन भूमिगत भंडारण टैंकों से फेंसेडिल की 62,200 बोतलों की बड़ी खेप बरामद की गई। इस खेप की अनुमानित कीमत 1.4 करोड़ रुपये है।’’
बयान में कहा गया है कि यह बरामदगी इस क्षेत्र में तस्करी की कोशिश के लिए एक बहुत बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।
बीएसएफ ने कहा कि इन तीन में से दो भंडारण टैंक घनी वनस्पतियों के नीचे बनाए गए थे, जबकि एक भंडारण टैंक ‘सीजीआई शीट’ से बनी झोपड़ी के नीचे था।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क के बारे में और जानकारियां जुटायी जा रही हैं।
भाषा राजकुमार माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)